गीतकार,

कवि, कहानीकार, गीतकार और गायकी, नीतीश्वर कुमार की रचनात्मकता के कई प्रतिबिम्ब आपको दिखेंगे। 1967 में बिहार के उत्तरी छोर पर एक छोटे से शहर बेतिया में उनका जन्म हुआ. गीत संगीत में रूचि बचपन से ही थी और किताबों की दुनिया के साथ साथ ये दुनिया भी चलती रही।

Subbscribe Our YouTube Channel

सिलसिला

पुराने और नए को जोड़ने का नीतीश्वर कुमार का अपना अलग ही अंदाज़ है। अमीर ख़ुसरो हों या रूमी, नीतीश्वर कुमार उनके गीतों को, उनके अल्फ़ाज़ को आज की नौजवान सोच से जोड़ देते हैं। अपने इन नए ज़माने के गीतों को जब वो आवाज़ देते हैं तो आवाज़ और अल्फ़ाज़ का एक अनोखा संगम बनता है। अपनी इस कोशिश को उन्होंने नाम दिया है ' सिलसिला '। नयी पीढ़ी के लबों पर उनके गीत बहुत आसानी से चढ़ जाते हैं, और बस फिर आगे बढ़ता जाता है ये 'सिलसिला' ...

Vol-1 आज जाने की ज़िद न करो...
Vol-2 ख्वाबों के लिबाज़ में तू आँख में...
Vol-3 ज़िन्दगी के सिवा कुछ दुआ दे मुझे...
Vol-4 तुझे मांगकर भी फ़कीर है...

Join Our Social Networks

प्रशंसनीय

“उडने को उङ जाये नभ में, पर छोडे. नहीं जमीन कलम” की वैचारिक प्रतिबद्धता वाले अप्रतिम गीतकार कविवर गोपाल सिंह “नेपाली” की धरती बेतिया, जो बिहार के उत्तरी छोर पर अवस्थित है, वहीं नीतीश्वर कुमार का जन्म हुआ, वहीं की माटी ने उन्हें प्रगतिशील चेतना और दृढ् इच्छा-शाक्ति के साथ-साथ वह सुकोमल मन भी दिया,


Beautifully written book... a very fresh and new kind of style ..something which will be appreciated and enjoyed by youth and also by seasoned writers.

Source Amazon.in

मैं अंधेरे में तेरी तस्वीर को रंग देता हूँ... क्या बात है , क्या सोच है, लाजबाब।

Source Facebook.com

Yes I loved them too. Took time to read the poetic message though

Source Facebook.com

कह दो ना, पद्य की बिल्कुल नई विधा है। पढ़ने के बाद ऐसा लगता है जैसे कवि ने यह पंक्तियाँ आपके लिये ही लिखी है। हर उम्र के लिए फिट इन कविताओं में गोते लगाते हुए अपने इश्क़, मुश्क और गुनगुनाहट को साधने के औजार है।

Source Amazon.in

Amazingly written... The way you put down the words really gives me an insight in these feelings.

Source Amazon.in

कह दो ना, यह काव्य संग्रह किसी डायरी की तरह प्रतीत होती है, जो आपको कवि के जीवन और उनकी सोच के भीतर झांकने का मौक़ा देती है. जीवन और उसके अनुभव से जुड़ी ये कविताएं अपने आप में ही अलग-अलग कहानियां हैं |

Source Amazon.in

Sign Up to receive updates


By providing this information, you are opting to receive emails from www.nitishwar.com with news, special offers, promotions and message tailored to your interest, and you agree to the UMG / www.nitishwar.com privacy policy and terms of use. Field marked with an asterisk (*) are required. International custom will receive an email to confirm your subscription to above mailing list.